बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अगस्त। ग्राम ओडिय़ा में एक माह पूर्व राज ट्रेडर्स दुकान के बाजू खुले स्थान में रखे 15 क्विंटल छडिय़ा जुमला कीमती करीबन 49,500 रू को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने दो नाबालिग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से छड़ व एक माल वाहक वाहन जब्त कर न्यायालय में पेश किया। जहां नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय व आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम उमरिया रहने बाले रवि साहू उमरिया चौक में छडिय़ा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी रवि साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दो नाबालिग के साथ मिलकर जहाजपुर रोड बेमेतरा के निर्माणधीन मकान से 08 बंडल छडिय़ा एवं ग्राम ओडिय़ा दैहान के पास प्रार्थी के राज ट्रेडर्स दुकान के बाजु खुला स्थान से 11 बंडल छडिय़ा को अपने ट्रक क्रमांक सीजी 08 एबी 1806 में चोरी करना एवं चोरी किये छडिय़ा को ग्राम बेरा कांपा के बीच में एक पुलिया पास नाला में छिपाकर रखना बताया।
पुलिस ने आरोपी से चोरी किए छडिय़ा एवं चोरी प्रयुक्त ट्रक क्रमांक प्रयुक्त ट्रक कमांक सीजी 08 एबी 1806 कीमत 12 लाख कुल कीमत 13,05,500 रूपये को जब्त किया।


