बेमेतरा

दो दिनी सत्य नाम धुन में शामिल हुए पूर्व विधायक
27-Aug-2024 2:45 PM
दो दिनी सत्य नाम धुन में शामिल हुए पूर्व विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 अगस्त। ग्राम मुड़पार में दो दिवसीय अखंड सत्यनाम धुन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। साथ ही कबीर कुटी की छत निर्माण का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि कबीर साहेब द्वारा बताए गए मार्ग मानव जीवन कल्याण के लिए अत्यंत उपयोगी है। मानव जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कबीर साहब ने मानव जीवन को किस तरह जिया जा सकता है इस जीवन पद्धति के बारे में बताया है। आज साहब के बताएं अनुसार ग्राम मुड़पार में ग्रामीणों द्वारा अखंड सत्यनाम धुन का आयोजन किया जा रहा है । यह निश्चित ही मानव कल्याण के लिए उपयोगी है। कबीर दास जी के मार्ग पर चलते हुए समाज हित को बेहतर बनाना एवं साथ ही उनके उपदेशों का पालन करना हम सबके परम कर्तव्य है। जिससे समाज में उनके उपदेशों एवं आदर्शों को ग्रहण करने से व्यक्ति को प्रेरणा मिलती है।


अन्य पोस्ट