बेमेतरा

नए कानून का उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है-एसपी
26-Aug-2024 3:04 PM
नए कानून का उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है-एसपी

बेमेतरा, 26 अगस्त। जिले के वरिष्ठ आरक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला पुलिस कार्यालय के मीटिंग हाल में चरणवार दिया गया। रविवार को एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि नए कानून का उद्देश्य आम जनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है। पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। विशेषकर आपराधिक मामलों में तलाशी एवं जब्ती के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करने और समाज को व्यवस्थित रखने के लिए कानून बहुत जरूरी होता है। पुलिस कर्मियों को अपराधों के बारे में कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एएसपी ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, उप पुलिस अधीक्षक कौशिल्या साहू, निरीक्षक केके सिंह आदि शामिल´ रहे।


अन्य पोस्ट