बेमेतरा

जेवर संग आरोपी बंदी
26-Aug-2024 2:58 PM
जेवर संग आरोपी बंदी

बेमेतरा, 26 अगस्त। थानखहरिया क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेहियों को पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ के दौरान थानखहरिया निवासी शेखर निषाद द्वारा चोरी करना पाया गया। इसके साथ ही चोरी की गई सोने की माला को भी बरामद किया गया।

बताया गया कि प्रार्थी दिलेश्वर साहू ने 6 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 मार्च की दरमियानी रात को अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडक़र घर में रखी अलमारी से नकदी 55 हजार रुपए व 5 पत्ती वाली सोने की एक माला की चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु की। मुखबिर की सूचना पर शेखर निषाद से पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई पांच पत्ती वाली सोने की माला कीमत करीब 50 हजार रुपए जब्त किए हैं। 
 


अन्य पोस्ट