बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अगस्त। थानखम्हरिया नगर में बीती रात एक साथ चार दुकानों में चोरी की घटना हुई है। नगर के जयस्तंभ चौक में संचालित हरिओम जोधपुर के काउंटर से 50 हजार नगदी, दीपक पटेल 450 हजार व विनोद शर्मा के 7 हजार पार हो गए। सभी व्यापारियों ने शटर का ताला टूटना बताया है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।
थानखम्हरिया में बीती रात एक साथ होटल, मोबाइल व खिलौने की दुकानों समेत तीन दुकानों में चोरी हुई। दुकानों में हुई चोरी की भनक लगते ही दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दुकानदारों ने अपना दराज खोलकर देखा तो काउंटर से रकम गायब मिले।
हीरालाल चौधरी ने बताया कि जो रोज भगवान के पास रुपए चढ़ाते हैं।
उसको भी चोरों ने नहीं छोड़ा। व्यापारी मनजीत सिंह विरदी व विमल केडिय़ा ने बताया कि लंबे समय से चोरी की वारदात आम बात हो गई है। जिससे व्यापारियों में दशहत का माहौल है। नगर में मोटरसाइकिल, साइकिल सहित दुकानों का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है।
थाने में बुलाकर की जा रही पूछताछ
थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि चोरी की घटना से संबंधित लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है। कुछ लोग घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। शैलेंद्र रात्रे, चंदन मांडले के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।


