बेमेतरा

10 निरक्षरों को साक्षर बनाने पर बोर्ड परीक्षा में दिए जाएंगे बोनस के तौर पर 10 अंक
23-Aug-2024 2:55 PM
10 निरक्षरों को साक्षर बनाने पर बोर्ड परीक्षा में दिए जाएंगे बोनस के तौर पर 10 अंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अगस्त।
जिला शिक्षा कार्यालय में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान अंतर्गत बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। उक्त बैठक में कार्यक्रम के क्रियान्वयन, कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण तथा वातावरण निर्माण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विषयों पर चर्चा की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने संबोधित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों को उल्लास अभियान का प्रचार प्रसार करने कहा। श्री बंजारे ने पोर्टल में पंजीकृत असाक्षरों तथा स्वयं सेवी शिक्षकों को नवभारत साक्षरता के अनुरूप तैयार करने एवं विशेष रूप से हाई, हायर सेकंडरी स्कूलों के बच्चों को स्वयं सेवी शिक्षकों के रूप में जोडऩे तथा 10 असाक्षरों को साक्षर बनाने पर बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक का लाभ मिलने की जानकारी दी।

सहायक परियोजनाअधिकारी सुनील कुमार झा ने बताया कि 28 एवं 29 अगस्त को कुशल प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में दिया जाएगा, साथ ही उक्त दिवस को एक जागरुकता रैली भी होगी। 

बैठक में डाईट प्राचार्य जेके घृतलहरे, बीआरसी खोमलाल साहू, राजेन्द्र साहू, बीडी बघेल, जगजीवन साहू, डीएलसी ऊषा किरण पांडेय, प्रशिक्षक बीएल साहू, विधि शर्मा, बलदाऊ पटेल, पद्मन सिंह एवं उल्लास कार्यालय प्रभारी पूर्णिमा उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट