बेमेतरा
नगर में न चलने का न ही ठहरने का ठिकाना
20-Aug-2024 4:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त। नवागढ़ नगर पंचायत में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है। एक वक्त था, जब चौक चौराहे पर खाकी वर्दी में जवान खड़े रहते थे। अब दर्शन दुर्लभ हैं। नतीजा यह कि जिसकी जहां इच्छा दुकान लगा ले, वाहन खड़ी कर दे। नवागढ़ मुख्य चौक से बस स्टैंड तक सफर आसान नहीं है।
एक दिन आवारा मवेशियों को सडक़ों से हटाया गया। बाकी दूसरे दिन दोगुनी संख्या में नगर में आ गए। बस स्टैंड में ठेला का मेला है, जो किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। इन्हें व्यवस्थित करने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। सब्जी बाजार की स्थिति यह है कि दस मिनट ठहरना सभी के लिए संभव नहीं है। राज्य गठन के 24 साल बाद भी नगर सर्व सुविधा युक्त बाजार के लिए तरस रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


