बेमेतरा

स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं, पंखे खराब, अंग्रेजी शिक्षक नहीं
20-Aug-2024 3:05 PM
स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं, पंखे खराब, अंग्रेजी शिक्षक नहीं

पालकों व किसानों ने स्कूलों का किया निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त।
प्राथमिक शाला विकास समिति सिंघौरी अध्यक्ष, पालक व किसानों ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सिंघौरी, मीडिल स्कूल सिंघौरी, प्राथमिक स्कूल सिंघौरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत स्वामी आत्मानंद स्कूल हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल से की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने सभी विषय की पढ़ाई होने की जानकारी दी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों होने के बारे में जानकारी दी गई। निरीक्षकों के पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया।

खेल शिक्षक व उपकरण नहीं होना पाया गया 
स्कूल में खेल शिक्षक और खेल उपकरण नहीं होना पाया गया। विद्यालय में बाउंड्री वाल, अंग्रेजी शिक्षक की कमी, स्कूल का पंखा खराब होना, सहायक ग्रेड 3 का विद्यालय में नहीं होने पर संबंधित कार्य शिक्षकों द्वारा किया जाना पाया गया। कैमरा लगाने, स्कूल के सामने ढाबा हटाने की भी बात आई।

मेन्यू के हिसाब से नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन
मीडिल स्कूल प्राथमिक स्कूल सिंघौरी में मध्याह्न भोजन चेक किया गया, जिसका स्वाद व गुणवत्ता सही पाई गई। परंतु मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं मिलने की शिकायत मिली। सब्जियों में भी बदलाव नहीं किया जा रहा है। इसके बाद स्कूल में मीडिल और प्राथमिक की सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल जवाब किए। प्राथमिक स्कूल अध्यक्ष पोषण वर्मा, पालक नारद साहू, दोहईलाल वर्मा, महामंत्री युगल देवांगन, भानुराम साहू मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट