बेमेतरा
आधी रात अस्पताल में घुसे गाय-बछड़े, मरीज हुए परेशान
20-Aug-2024 3:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री इसी महीने आने वाले हैं इसलिए जिले की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। उनके आगमन को लेकर झालम में सूचना बोर्ड के भी भाग्य बदल गए पर धरातल में जिले की व्यवस्था क्या है यह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों ने देखा। रात लगभग ढाई बजे गाय बछड़े अस्पताल में घुसे और स्टोर रूम में रखे दवाइयों के रिकॉर्ड सबकुछ तितर-बितर कर दिए। भर्ती मरीज बाहर निकले। वैसे एक सच्चाई यह भी है कि 24 घंटे में 40 बार बिजली गुल होती है। उमस के चलते मरीज बाहर आ जाते हैं। इससे दरवाजा ऐसे मवेशियों के लिए वरदान साबित होता है। ब्लॉक के सबसे बड़े अस्पताल की यह तस्वीर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए आईना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


