बेमेतरा
सिटी कोतवाली में ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधा रक्षासूत्र
19-Aug-2024 2:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवा केंद्र प्रभारी बी के शशि बहन ने सिटी कोतवाली में एसपी रामकृष्ण साहू एवं थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधी एवं आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया और मुख मीठा कराया। बीके शशि दीदी से राखी बंधवाकर सभी पुलिसकर्मी भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
मौके पर बीके शशि दीदी ने कहा कि यह राखी सभी भाइयों को उनकी बुराइयों से हमेशा बचाकर रखेगा ताकि वे सभी की सेवा कर सके। एसपी रामकृष्ण साहू ने भी सकारात्मक सन्देश देकर सभी का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने बताया कि पहली बार ब्रह्माकुमारीज के द्वारा यहां पुलिस भाइयों को राखी बांधी गई। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


