बेमेतरा

गोवंशों की मौत को लेकर कांग्रेसियों का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
17-Aug-2024 2:59 PM
गोवंशों की मौत को लेकर कांग्रेसियों का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अगस्त।
राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद गौधन न्याय योजना बंद करके गौवंशीय पशुओ को सडक़ पर बेमौत मरने के लिए सडक़ पर छोड़ दिया गया है। प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत व खुले में मवेशियों के कारण सडक़ दुर्घटना के विरोध में शुक्रवार को शहर कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर आवारा पशुओं को कार्यालय में बांध कर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व किसान हुए शामिल 
प्रदर्शन में बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सनत धर दीवान, मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा, रेहाना रवानी, जया साहू, रानी सेन, धरम वर्मा, राम ठाकुर, अजय सेन मिथलेश वर्मा, महानंद यादव, प्रतीक दुबे, नारायण छाबड़ा, चंदू शीतलानी, देवा गर्ग, लक्ष्मी डेहरे, जयप्रकाश साहू, कुमार वर्मा, सीताराम यदु, भानू साहू, नीलकंठ चंद्राकर, गोलू साहू, रामसंजीवन, मोहन वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

अनुविभागीय कार्यालय में बछड़ों को छोड़ किया प्रदर्शन 
नवागढ़ में गौ सत्याग्रह, गौठान योजना बंद के विरोध में राज महंत विजय बघेल पूर्व डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में गाय, बछड़ों को छोडक़र प्रदर्शन किया गया। बघेल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद महज आठ-नौ महीने में मवेशियों की वजह से लगातार सडक़ दुर्घटना होती जा रही है। प्रदेश की सोई हुई भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पुन: गौठान योजना को संचालित करने के लिए राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन में खेमन टंडन प्रभारी महामंत्री, बल्लू खान, जीवनधार साहू, ईश्वर लोधी, खेलन कुर्रे, दिनेश तिवारी, संतोष देवांगन, रतन दिवाकर, गोपाल बंजारे, ताराचंद भास्कर, हर्ष बघेल, एवन कुर्रे, बेलारानी सोनी, रमेश भारती, निर्जल कुर्रे, कुलदीप कुर्रे, हुपेंद्र बंजारे, सूरज कुर्रे उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से हुई झूमा झटकी 
कांग्रेसजन कांग्रेस भवन में इकठ्ठे होकर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकडक़र एसडीएम कार्यालय ले गए। जहां पुलिस बल के द्वारा गौ माता को कार्यालय में ले जाने को लेकर कांग्रेस जनों से झूमा-झटकी हुई तो कांग्रेस जनो ने कार्यालय के गेट में ही पशुओं को बांध दिया। इस दौरान राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
 


अन्य पोस्ट