बेमेतरा

हाथों में तिरंगा थामे निकले हजारों लोग, देशभक्ति का दिखाया जज्बा
14-Aug-2024 2:06 PM
हाथों में तिरंगा थामे निकले हजारों लोग, देशभक्ति का दिखाया जज्बा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार सुबह 7 बजे बेमेतरा में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों से गुजरते हुए पुन: जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई।

इस भव्य तिरंगा यात्रा में विधायक, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय निवासी और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के बैंड की धुन पर तकरीबन 2000 से स्कूली बच्चों सहित अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा लहराते हुए इस यात्रा में सभी ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया। विधायक सहित जिला अधिकारियों और बच्चों गणमान्य नागरिकों ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली और कैनवास पर जय हिन्द और तिरंगा के सम्मान में शब्द लिखें।

अधीक्षक साहू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। उन्होंने जिले वासियों से घर -घर पर पूरे सम्मान और नियम के साथ भारतीय झंडा फहराने की अपील की है।

 पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और राजेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी को बधाई दी।


अन्य पोस्ट