बेमेतरा

एक ही दिन में 83 पशुओं को पकड़ भेजा कांजी हाउस
13-Aug-2024 6:31 PM
एक ही दिन में 83 पशुओं को पकड़ भेजा कांजी हाउस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 अगस्त। नेशनल हाइवे में आवारा मवेशियों का झुंड बना रहता है। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आवारा पशुओं को सडक़ों से हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद ने सोमवार को एक ही दिन में 83 आवारा पशुओं को पकडक़र कांजी हाउस और गोठान में शिफ्ट किया।

नगर पालिका ने मवेशियों को हटाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन मार्गों का भ्रमण कर रास्तों को मवेशी मुक्त रखना सुनिश्चित करेगें। प्रति दिवस अवारा पशुओं को किन-किन स्थानों से किनके द्वारा वाहन से हटाया गया और हटाकर किस स्थान पर रखा गया है, इसकी जानकारी प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे। पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा चारा, पानी, शेड इत्यादि की व्यवस्था संबंधित क्षेत्र प्रभारी सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पशु पालकों पर जुर्माना लगाने तथा आम जनता को इस विषय पर जागरूक किए जाने और आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई कर प्रभारी अधिकारी को अवगत कराएंगे। समस्त प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक कर उनके दायित्व का निर्वहन एवं शिथिलता पर संभावित वैधानिक कार्रवाई के विषय में सचेत किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उच्च न्यायालय द्वारा सडक़ों में मवेशी को लेकर निर्देश दिया है कि दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी तय होनी है। इसलिए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

आवारा पशुओं के कारण सडक़ पर हुई दुर्घटना को दायित्वों के निर्वहन में चूक माना जाकर एक पक्षीय विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  जिसके लिए संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, प्रभारी एवं अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

सडक़ों पर आवारा पशुओं के चलते दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही थी। यातायात जाम और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात को सुगम बनाना है, बल्कि शहर की सडक़ों को सुरक्षित व साफ रखना भी है।


अन्य पोस्ट