बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,10 अगस्त। नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम जेवरा में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में पूरी एटीएम मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस द्वारा टीम का गठन कर पड़ताल की जा रही है। मामले में एसपी बेमेतरा के निर्देश पर सिटी कोतवली व सायबर की टीम आरोपियों की पतासाजी कर रही है। अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की टीम जल्द आरोपियों को दबोच लेगी।
50 फुटेज खंगाल चुकी है पुलिस
ग्राम जेवरा में 6 लाख 28 हजार रूपए से भरी एटीएम मशीन को चोरी उखाड़ कर ले गए हैं। पुलिस द्वारा सिमगा व बेमेतरा दोनों रूट पर लगातार सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। मामले की जांच के लिए सायबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है। सायबर टीम द्वारा मोबाइल व फोन काल व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। वही सिटी कोतवाली की टीम द्वारा 24 किलोमीटर के दोनों छोर पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा अब तक 50 से अधिक फुटेज खंगाले जा चुके हैं।
बैंक परिसर से लगी झाडिय़ों की वजह से सडक़ से नहीं दिखता स्पष्ट
सहकारी बैंक के सामने लगाई गई एटीएम मशीन मुख्य सडक़ से कुछ दूरी पर थी। एटीएम तक जाने के लिए कच्चा रास्ता है, वहीं मौके के आसपास झाडिय़ां है । आमतौर पर एटीएम मुख्य सडक़ या फिर चैक चैराहों पर लगाए जाते हैं, पर ग्राम जेवरा में एटी एम अंदर जाने के बाद दिखाई देता थी। जिसका लाभ चोरों ने उठाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरी करने से पहले चोरों ने मौके की रोकी कर जानकारी ली हो। जिससे उन्हें अपने मनसुबे को अंजाम देंने में मदद मिल सके।


