बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अगस्त। ग्राम चमारी में मुक्तिधाम नहीं होने से बारिश में लोगों ने जो जुगाड़ किया, वह जान पर भारी पड़ता नजर आया।
ग्राम चमारी से मिली जानकारी के अनुसार गांव का एक युवक पीएससी की तैयारी करने बिलासपुर गया था, जिसका शव सोमवार को रतनपुर थाना के खूंटाघाट में मिला। पीएम के बाद शव देर शाम लगभग सात बजे गांव लाया गया। बारिश व हवा के बीच अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोगों ने घर से पाइप, टीन ले जाकर अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की। लोग चारों तरफ खड़े थे।
इसी बीच पाइप से जलती चिता में छह फीट लंबा सांप कूद पड़ा, जो पाइप गर्म होने पर बाहर निकला था। इसे देखकर लोग भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पाइप लाते समय यदि कोई घटना होती तो दिक्कत आ जाती। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष फिरतू राम साहू के गृह ग्राम में आज तक एक अदद मुक्तिधाम नहीं बना, जो नवागढ़ विधानसभा के विकास का धरातल पर प्रमाण है। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम चमारी में लोग पन्नी लगाकर अंतिम संस्कार करते हैं तो बेमेतरा के चमारी में टीन लगाकर होता है।


