बेमेतरा

गहने खरीदने की जिद की तो मार डाला, पे्रमी बंदी
09-Aug-2024 3:02 PM
गहने खरीदने की जिद की तो मार डाला, पे्रमी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अगस्त। कान में पहनने के लिए सोने की खंूटी दिलाने की जिद करने पर प्रेमी युवक ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर लिया। मृतक महिला के शव का बेरला के सरकारी अस्पताल में पीएम कराया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसबोड़ बोरिया में मंदिर के पास महिला की हत्या के मामले में बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर निवासी रामपाल साहू हत्या का आरोपी निकला। आरोपी ने मृत विवाहित महिला पार्वती धु्रव दुर्ग की हत्या गले पर चाकू से वार करके कर दी।

पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त को प्रार्थी बोरिया के सरपंच रामसिंग गायकवाड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेरला अहिवारा मुख्य मार्ग पर भैसबोड़ बोरिया स्थित हनुमान मंदिर के पीछे महिला का शव मिला। पुलिस ने सूचना के आधार पर बीएनएस धारा 103(1) कायम कर विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ अधिकारियों व सीन ऑफ क्राइम यूनिट दुर्ग के प्रभारी मोहन पटेल ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद थाना प्रभारी बेरला ने अज्ञात मृतक महिला तथा अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की।

पर्स में मिली एक पर्ची में

लिखा था युवक नाम

 मौके पर शव की तलाशी के दौरान पास में एक मोबाइल तथा शव के पास पड़े भूरे रंग के बैग में एक रसीद मिली, जिसमें रामपाल साहू बैजलपुर बेमेतरा लिखा हुआ था। घटना स्थल से बरामद मोबाइल व रसीद के आधार पर तत्परता से पतासाजी करने पर देर रात मृतका की पहचान पार्वती ध्रुव दुर्ग के रूप में हुई। महिला के पति को सूचना दी गई, जिसने आने के बाद पुलिस को बताया कि पिछले साल अप्रैल में पार्वती ग्राम बैजलपुर के रहने वाले रामपाल साहू के साथ भाग गई थी और इस साल अप्रैल में वापस आ गई। मृतका के पति के कथन व शव के पास से बरामद मोबाइल के सीडीआर के आधार पर रामपाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना तारीख को पार्वती ने उसे मिलने के लिए मुरमुंदा बुलाया, तब आरोपी रामपाल साहू दोपहर में अपनी मोटर सायकल से मुरमुंदा पहुंचा और मुरमुंदा स्थित बर्तन दुकान से चाकू खरीदकर पार्वती से मिलने गया तो वह कान की सोने की खूंटी दिलाने के लिए उससे जिद करने लगी तो उसने रकम नहीं होना बताया पर वह नहीं मानी और सोने की कान की खूंटी खरीदने के लिए जिद करती रही और फिर जब दोनों मुरमुंदा से कारोकन्या मंदिर बेरला के तरफ घूमने से मना किया, जिसके बाद आरोपी ने महिला को बहाना कर मंदिर के पीछे ले जाकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गई। प्रयुक्त चाकू को अमोरा में शिवनाथ नदी के पास सूनसान जगह में झाड़ी में फेंक दिया।


अन्य पोस्ट