बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त। कलेक्टर रणवीर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई।
कलेक्टर ने 14 अगस्त को होने वाली सद्भावना दौड़ की जानकारी दी और 15 अगस्त के मुय कार्यक्रम की रिहर्सल की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने झालम में सीएम के प्रवास को लेकर जरूरी तैयारियां व आसपास पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदने के निर्देश दिए। नारी शक्ति से जल शक्ति पर कार्यक्रम आयोजित कर महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की हितग्राही महिलाओं को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
बिना सूचना मुख्यालय न छोड़ें
कलेक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए सभी अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने कहा और बिना सूचना के मुख्यालय न छोडऩे के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को जिले में डायरिया से बचाव और रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा की।
खाद-बीज भंडारण की भी जानकारी ली
कलेक्टर ने आवारा पशुओं की समस्या की समीक्षा की। आवारा पशुओं की संया और उनकी स्थिति का आंकलन किया। कलेक्टर ने कृषि विभाग से जिले में वर्तमान स्थिति में खाद-बीज की भंडारण और वितरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पीएम किसान समान निधि, ई केवाईसी व लैंड सीडिंग की भी जानकारी ली। पीएम आवास योजना और पौधरोपण कार्यों की भी जानकारी लेते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शिकायतों की भी समीक्षा की
कलेक्टर ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों व जनदर्शन आदि में प्राप्त शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर टेकराम माहेश्वरी, अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई आदि उपस्थित रहे।


