बेमेतरा

केंद्रीय मंत्री मंडाविया का योगेश ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
28-Jul-2024 2:22 PM
केंद्रीय मंत्री मंडाविया का योगेश ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 जुलाई।  केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। इस मौके पर सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। योगेश तिवारी के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ आगमन पर केंद्रीय मंत्री ने योगेश तिवारी से कई पहलुओं पर चर्चा भी की। आम जनमानस खासकर युवाओं और किसानों को ध्यान में रखकर पेश केंद्रीय बजट पर योगेश तिवारी ने केंद्रीय मंत्री मंडाविया को बधाई दी। इस विषय पर चर्चा करते हुए मंडाविया ने बताया कि यह बजट युवाओं और किसानों के रोजगार व सहायता पर केंद्रित है।

केंद्र सरकार के बजट पर मनसुख मांडविया ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिला है। यह प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। ये बजट गरीबों को सहायता देने और उद्योगों को बढ़ावा देने वाला है। ये बजट देश की आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने वाला है।  किसानों की आय बढ़ानी जरूरी है, इसलिए 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


अन्य पोस्ट