बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जुलाई। जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुंआ में शनिवार को कुएं के अंदर गए तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार एक शख्स पॉवर केसिंग की सफाई कर रहा था, जो नीचे लुढक़ गया। उसे बाहर निकालने दो लोग गए, जो क़ाफी देर तक नहीं निकले। इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुँचे। उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात कर शवों को बाहर निकालने एसडीआरएफ की टीम को दुर्ग से बुलाया।
टीम के आने के बाद लगभग शाम 6 बजे के बाद तीनों शव बाहर निकाले गए, जिसके बाद बाकी औपचारिकता पूर्ण कर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक कुंआ में लगे पावर पंप की केसिंग सफाई करने उतरा किसान आत्माराम साहू (55) सफाई के दौरान नीचे लुढक़ गया था। काफी देर तक जब वह उपर नहीं आया तो खेत में काम कर रहे मजदूरों ने आसपास के लोगों को बताया।
इस घटना को देखकर उसे बचाने उतरे किसान रामकुमार ध्रुव (45) एवं राकेश साहू (25) रस्सी के सहारे बचाने उतरे फिर ऊपर नही चढ़ पाए। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी खेमराम साहू ने लोगों को सूचना दी।
इसके बाद तत्काल नवागढ़ पुलिस एवं तहसीलदार को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश कुमार एवं तहसीलदार विनोद बंजारे ने उच्च अधिकारियों को बताया, और शव को बाहर निकालने वस्तु स्थिति से अवगत कराने दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई।
एसडीआरएफ की टीम ने शवों को निकाला
एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 12बजे की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकालने की व्यवस्था की गई। लगभग 35 फीट गहरे कुंए में 5 फीट के आसपास पानी था। एसडीआरएफ की टीम के आने के बाद कुंए से शव निकला गया। तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे,, एडिशनल एसपी ज्योति सिंह, सीएसपी राजेश झा, नवागढ़ थाना से मोहन साहू, अजय बंजारे, खंडसरा चौकी प्रभारी सुभाष सिंह, चंदनू थाना की टीम घटना स्थल पर मौजूद रहे।
एसडीएम ने कहा कि मौत की वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
दस दिन पहले किसान उतरा था कुएं में
जिस खेत के कुंए में किसान की शनिवार को मौत हुई, उस खेत में काम कर रहे मजदूरों की माने तो किसान जब काफी देर बाद ऊपर नहीं आया तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई। इसके बाद आए रामकुमार व राकेश रस्सी के सहारे उतरे , जिनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि 10 दिन पूर्व किसान आत्माराम ने उसी कुएं में उतरकर सकुशल वापस आ गया था।


