बेमेतरा

सिंघौरी स्कूल में हुई एसएमसी की मासिक बैठक
15-Jul-2024 4:41 PM
सिंघौरी स्कूल में हुई एसएमसी की मासिक बैठक

 सदस्यों ने शाला प्रांगण में रोपे पौधे 

बेमेतरा, 15 जुलाई। शासकीय पूर्व एवं प्राथमिक शाला सिंघौरी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से शाला की सुरक्षा, पौधारोपण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों की नियमित उपस्थित, बैठक व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा किया गया।

समिति के सदस्यों द्वारा शाला परिसर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत आम का पौधा रोपण किया गया। बैठक में रोशन साहू (अध्यक्ष मिडिल स्कूल), पोषण वर्मा (अध्यक्ष प्राथमिक स्कूल), गोमती साहू (उपाध्यक्ष मिडिल स्कूल), देवराम साहू (पार्षद), नीलू राजपूत (पार्षद), कन्हैयालाल वर्मा, चुम्मन सिंह, दुहाई वर्मा, भानु साहू, भोजराज साहू, गजाधर, गायत्री सोनी, नोहर साहू, गिरवर साहू, शाला परिवार से संस्था प्रमुख मीनाशर्मा, सरस्वती साहू, राजेश्वरी ठाकुर, देवेंद्र साहू, नूतेश्वर चंद्राकर, प्रशांत बघेल, किरण खरे एंव लक्ष्मी साहू उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट