बेमेतरा

स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, प्रसूताओं को बांटी बेबी किट
12-Jul-2024 4:15 PM
स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, प्रसूताओं को बांटी बेबी किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जुलाई।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ विकासखंड दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का निरीक्षण किया। केंद्र की स्थिति और सेवाओं का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। इसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, दवाओं की समय पर वितरण और चिकित्सा उपकरणों की स्थिति शामिल थी। 

उन्होंने यह देखने का प्रयास किया कि केंद्र में किस प्रकार से विभिन्न बीमारियों का प्रबंधन किया जा रहा है, जैसे मलेरिया, टीबी, और अन्य सामान्य रोग। कलेक्टर ने समुदाय की जनसंख्या के स्वास्थ्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का भी अवलोकन किया।

उन्होंने केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और परिवार नियोजन सेवाएं कैसे प्रदान की जा रही हैं इसकी जानकारी ली। उन्होंने सुनिश्चित किया कि स्वच्छता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जल संसाधन का सही उपयोग हो। उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की और उनकी शिकायतों और सुझावों को सुना। इस दौरान जिलाधीश ने हॉस्पिटल में मरीज महिला को बेबी किट भी प्रदान की। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, जॉइंट कलेक्टर अंकिता गर्ग, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट