बेमेतरा

9 लाख की चोरी करने वाला आरोपी दुकान का ही गार्ड निकला, गिरफ्तार
04-Jul-2024 2:45 PM
9 लाख की चोरी करने वाला आरोपी दुकान का ही गार्ड निकला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जुलाई।
देवकर के शराब दुकान में एक जुलाई की रात 9 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल लहरे से पुलिस ने चोरी की रकम बरामद कर ली है। आरोपी को साजा के न्यायालय में पेश किया गया। 

बताया गया कि शराब दुकान में हुई चोरी के प्रकरण में प्रार्थी आबकारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी ने चौकी देवकर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरु की। 

वहीं देशी शराब भ_ी में कार्यरत स्टाफ से बारिकी से पूछताछ करने पर गार्ड अनिल लहरे पिता पुनउ राम लहरे उम्र 36 साल ग्राम बाबा मोहतरा शीतल छाया कॉलोनी अग्रसेन स्कूल के पास धनौरा चौकी पद्मनाभपुर ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से पूरा बयान लिया गया। उससे दुकान से चोरी की गई 9 लाख 6 हजार 760 रुपए की रकम को बरामद किया गया। वहीं वारदात के दौरान उपयोग किया गया दो पहिया वाहन को भी जब्त किया गया। 
 


अन्य पोस्ट