बेमेतरा
बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर
03-Jul-2024 2:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई। नगर पंचायत परपोड़ी थाना के पास दो मोटर साइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वाले भी सहम गए। वहीं दूसरी गाड़ी में सवार युवक की हालात चिंताजनक है।
जानकारी के अनुसार भारत वर्मा पिता उदयराम वर्मा साकिन भरदागोड उम्र लगभग 35 वर्ष जिला केजीसी (खैरागढ़) थाना छुईखदान का निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी गाड़ी पर सवार किशन निषाद पिता कुलेश निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन मानिकचौरी जिला खैरागढ़ थाना छुईखदान निवासी की हालात गंभीर है। उसे तत्काल परपोड़ी हॉस्पिटल से दुर्ग के लिए रेफर किया गया। बताया गया कि घायल किशन निषाद खेत के लिए कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए परपोड़ी में कृषि केंद्र आया हुआ था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


