बेमेतरा

कूलर में प्रवाहित था करंट, छूने से मासूम की मौत
23-Jun-2024 3:55 PM
कूलर में प्रवाहित था करंट, छूने से मासूम की मौत

बेमेतरा, 23 जून।  लेंजवारा में 3 साल के बच्चे की कूलर में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

ग्राम लेंजवारा में मनोज पवार के 3 साल के पुत्र आर्यन पवार ने शुक्रवार को अपने घर के अंदर चल रहे कूलर को खेलते समय छू लिया, जिसके बाद करंट लगने से वह बेहोश हो गया।

उसको अचेत हालत में ही जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।  पुलिस ने मृतक के पिता मनोज पवार उम्र 34 साल की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।

बारिश के दिनों में सावधानी बरतने की जरूरत

बिजली मामले के जानकार अमित वर्मा ने बताया कि बारिश के दिनों में बिजली उपकरण व चलित वस्तुओं, तार व पोल को छूने से बचना चाहिए, जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके। आम तौर पर बारिश के दिनों में अर्थिंग फैलने की शिकायत अधिक रहती है।


अन्य पोस्ट