बेमेतरा

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
19-Jun-2024 4:04 PM
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जून।  जिला मुख्यालय के वार्ड 6 मोहभटठा रोड में अज्ञात वाहन की ठोकर से 34 वर्ष के युवक की मौत हो गई। मृतक युवक ग्राम बालसमुंद निवासी था जो बाइक से बेमेतरा आते समय हादसे का षिकार हो गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बालसमुंद निवासी खेलू राम साहू अपने बाइक से बेमेतरा आ रहा था कि सुबह 9 बजे के करीब फर्नीचर दुकान के सामने अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए खेलू राम के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया।

हादसे के बाद युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंचा थी। लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जांच कर युवक की मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए रवाना किया। सिटी कोतवाली में रिंकू साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया गया है।

 मृतक के मोटर सायकल को ठोकर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया है। बताया गया कि मृतक वाहन चलाने का काम करता था।


अन्य पोस्ट