बेमेतरा

मानव जीवन सत्संग के बिना व्यर्थ-छाबड़ा
18-Jun-2024 8:46 PM
मानव जीवन सत्संग के बिना व्यर्थ-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून। ग्राम पंचायत पीपरभठ्ठा में सद्गुुरु कबीर प्राकट्य उत्सव एवं कबीर सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक शामिल हुए। पूर्व विधायक ने 03 लाख रुपए की लागत से निर्मित कबीर सामुदायिक भवन का फीता काट लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आप लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे आज समाज को वे समर्पित करते हैं।

उन्होंने कहा कि सद्गुरू कबीर के बताए हुए मार्गों पर चलकर हम अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं।

इस अवसर पर इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, हरीश साहू पूर्व जनपद सदस्य, मनोज शर्मा पार्षद, रावेंद्र वर्मा सरपंच, खोरबहरा साहू, ललित साहू, गोविन्द वर्मा, संदीप साहू,संतोष साहू,विशाल साहू, फेरहा साहू, बुधारू रजक,कुशाल वर्मा,विश्राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट