बेमेतरा

सिकल सेल दिवस मनाने के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
18-Jun-2024 8:34 PM
सिकल सेल दिवस मनाने के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस मनाये जाने के लिए निर्देशित किया हैं।

कलेक्टर शर्मा नेस्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास तथा जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों एवं अमले के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल रोग के संबंध में जनजागरूकता सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित किये जाने के लिए, सिकल सेल संबंधित शीघ्र प्रारंभिक जांच आदि कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास आश्रमों तथा अन्य आवासीय विद्यालयों में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा और जेनेटिक कार्ड का वितरण कराया जायेगा।


अन्य पोस्ट