बेमेतरा

बेमेतरा: 7 चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जानी हैं, जो 6 माह से खा रही हैं धूल
02-Jun-2024 2:49 PM
बेमेतरा: 7 चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जानी हैं, जो 6 माह से खा रही हैं धूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जून।  नगर पालिका कार्यालय के सामने महीनों से महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित नहीं किए जाने से धूल खा रही हैं। नगर के कोबिया चौक में महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जानी है। इसी तरह पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाने के लिए दो साल पूर्व भूमिपूजन किया गया था पर प्रतिमा की स्थापना आज तक नहीं की जा सकी।

 ज्ञात हो कि नगर पालिका के चौक-चौराहों में महापुरुषों की प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ से अधिक का फंड दो साल पूर्व स्वीकृत किया गया था। फंड जारी होने के बाद शहर के अंदर भगवान परशुराम चौक रेस्ट हाउस, भक्त कर्मा माता चौक सिधौरी, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा सिधौरी, भारत माता चौक व महेश चौक की स्थापना की जा चुकी है। इसके अलावा शहर के अंदर तीन स्थानों पर प्रतिमा लगाने के लिए मंगाई गई हैं।

मंगाई गई प्रतिमाओं को कोबिया चौक में 21 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा, बीएसएनएल कार्यालय के पास पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा व अन्य स्थान पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित की जानी है। मंगाई गई प्रतिमा बेरला तिगड्डा के पास महाराणा प्रताप व नगर पालिका कार्यालय के सामने शहीद वीर नारायण सिंह व पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा 6 माह से अधिक समय से रखी हुई है। गत 6 माह के दौरान बारिश, तेज धूप के बीच रखी हुई प्रतिमाओं को मौसम संबंधी प्रभाव के कारण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

15-15 लाख की लागत से 7 चौक का होना है सौंदर्यीकरण

बताना होगा कि नगर के कोबिया चौक में महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की जानी है। प्रतिमा स्थापना के लिए अतिथियों ने बीते 30 जनवरी 2022 को भूमिपूजन किया था। भूमिपूजन के बाद प्रतिमा स्थापना के लिए चौक का निर्माण तेज गति से चला है पर बीते विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने से पूर्व तक निर्माण पूर्ण नहीं होने की वजह से प्रतिमा का लोकार्पण नहीं किया जा सका। विधानसभा चुनाव के बाद भी प्रतिमा स्थापना की प्रकिया पूर्ण नहीं हुई है।

आचार संहिता की वजह 

शहर के अंदर पृथ्वीराज चौहान, नामदेव चौक, शहीद वीर नारायण चौक, निषाद सामाज चौक, झुलेलाल चौक, संत गाडगे चौक व अग्रसेन चौक का सौंदर्यीकरण किया जाना है। सभी 7 चौक के लिए 1 करोड़ 5 लाख का फंड अधोसंरचना मद से जारी हुआ है। प्रत्येक चौक का सौंदर्यीकरण 15 -15 लाख से होना है, जिसके लिए राधे आर्ट गैलरी थनौद से बीते 16 अगस्त 2013 को अनुबंध करने के बाद 21 अगस्त 2023 को कार्यादेश जारी किया गया।

 सभी चौक के लिए किए अनुबंध के अनुसार कार्य पूर्ण करने के लिए चार माह का समय निर्धारित किया गया था, जो आज 10 माह बाद भी निर्माणाधीन स्थिति में है। नग

र पालिका द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए उठाए गए कदम के अधूरे होने की वजह से नगर के 7 स्थानों पर आज तक प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकी है।

 हाईटेंशन तार का रोड़ा, इसलिए स्थापना नहीं

नगर के बीएसएनएल ऑफिस रोड में 16 अप्रैल 2022 को प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया था। स्थापना के लिए चौक का निर्माण किया जाना है। साथ ही चुनाव के पूर्व प्रतिमा को राधे आर्ट गैलरी थनौद से मंगाया जा चुका है। फोन ऑफिस के पास जहां पर प्रतिमा का स्थापना किया जाना है, वहां पर हाईटेंशन तार ऊपर से गुजरा हुआ है, जिसे हटाने के लिए 6 माह पूर्व बिजली कंपनी को पालिका प्रबंधन द्वारा पत्र लिखा जा चुका है पर आज तक हाईटेंशन तार हटाया नहीं गया है। तार नहीं हटाए जाने की वजह से प्रतिमा की स्थापना लंबित है। वहीं वीर नारायण सिंह की प्रतिमा की स्थापना स्थल चयन होने के बाद से लंबित है।

आचार संहिता लागू होने की वजह से स्थापना नहीं

 मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कोबिया चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण आचार संहिता लागू होने की वजह से नहीं हो पाया है। हाईटेंशन तार नहीं हटाए जाने की वजह से रूका हुआ है। अन्य चौक का निर्माण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट