बेमेतरा

युवक की तालाब में डूबने से मौत
02-Jun-2024 2:32 PM
युवक की तालाब में डूबने से मौत

 बेमेतरा, 2 जून। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम झाल में 40 वर्षीय युवक के तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।  मृतक मोहित राम साहू गांव निवासी था।  ग्राम झाल के बड़े तालाब में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव तालाब में डूबे हालत में मिला। मृतक की पहचान गावं के ही मोहित साहू 40 साल के तौर पर की गई।

बताया गया कि युवक एक दिन पूर्व शराब के नशे में था। वही गुरूवार को ही युवक को तालाब किनारे गुडाखू करते देखा गया था। रात तक युवक घर नहीं पहुंचा था जिसकी पतासाजी तालाब के आसपास किया गया पर नहीं मिला। दूसरे दिन गांव के लोग दिशा-मैदान व नहाने के लिए जब तालाब गये तो युवक का शव पानी में देखा गया।

पहचान करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को पुलिस ने सौंप दिया। पुलिस ने ढेलउ राम साहू की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है।


अन्य पोस्ट