बेमेतरा

पिरदा के बारूद फैक्ट्री को बंद करने की मांग, बैठक में ग्रामीणों ने उठाई आवाज
31-May-2024 4:15 PM
पिरदा के बारूद फैक्ट्री को बंद करने की मांग, बैठक में ग्रामीणों ने उठाई आवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 मई। ग्राम पिरदा में स्पेशल ब्लॉस्ट लिमिटेड के पीईटीएन सेक्शन में 25 मई को हुए भीषण हादसे में मजदूर सेवक राम साहू की मौत के मामले में पुलिस ने कंपनी के अधिकारी अवधेश जैन व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उधर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बारूद फैक्ट्री पूर्णरूप से प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज प्रधान चंद्रशेखर परगनिहा, उप राज प्रधान शिवा चंद्रवंशी, क्षेत्र प्रधान रामहृदय वर्मा, नारायण वर्मा, मनोज वर्मा, नगर पंचायत बेरला पार्षद लक्ष्मीलता वर्मा आदि पहुंचे।

उधर ग्राम पिरदा में बुधवार की रात ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें लगभग 400 लोग शामिल हुए। सरपंच अंजू संजय परगनिहा, जनपद सदस्य हर्षलता चन्द्रहास वर्मा सहित ग्रामीणों के बीच स्पेशल ब्लास्ट कंपनी को पूर्णत: प्रतिबंधित कराने को लेकर सहमति बनी।


अन्य पोस्ट