बेमेतरा

फैक्ट्री में ब्लॉस्ट मामले को दबाने की कोशिश- छाबड़ा
30-May-2024 4:28 PM
फैक्ट्री में ब्लॉस्ट मामले को दबाने की कोशिश- छाबड़ा

 कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 मई। बोरसी मामले में एफआईआर दर्ज करने को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के बोरसी प्लांट में हुए भीषण ब्लास्ट में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि घटना के 72 घंटे बाद भी कंपनी संचालक व संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसे उन्होंने शासन-प्रशासन द्वारा दबाने की कोशिश बताया।

मजदूर व कर्मचारियों की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं

छाबड़ा ने कहा कि अब तक शासन-प्रशासन द्वारा घटना में शामिल मजदूर और कर्मचारियों की निश्चित जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई है, जबकि परिजन पिछले तीन दिनों से भूखे प्यासे फैक्ट्री के सामने इस आस में बैठे हुए हैं कि उनके परिजनों के बारे में शासन-प्रशासन द्वारा कोई जानकारी दी जाएगी। पीडि़त पक्षों को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा ना करना भी राज्य सरकार की मंशा को दर्शाता है। सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, ललित विश्वकर्मा जिला महामंत्री, रवि परगनिहा अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट