बेमेतरा

शिवनाथ में 92 फीसदी जलभराव
29-May-2024 9:00 PM
शिवनाथ में 92 फीसदी जलभराव

बेमेतरा में 102 किमी का सफर करती है नदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 मई। 45 डिग्री तापमान मई की विदाई के बेला पर बेमेतरा जिले में शिवनाथ नदी पर बने तेरह एनीकट में 92 फीसदी जलभराव है। बेमेतरा जिले में कुल एक सौ दो किमी सफर तय करने वाली शिवनाथ की वर्तमान तस्वीर एक नया रिकार्ड है। दुर्ग जिले से बेमेतरा में प्रवेश करती है। दुर्ग में शिवनाथ सुखी है। आगे बिलासपुर जिले की ओर जाती हैं वहां भी साथ छोड़ चुकी है।

जल संसाधन विभाग के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है की शिवनाथ का साथ बेमेतरा जिलेवासियों को सुकून दे रही है। इस जिले में भले ही सिंचाई के लिए साथ न दे पर पेयजल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। खारा पानी प्रभावित ग्रामों को शुद्ध जल के लिए शिवनाथ ही सहारा है। इस वर्ष जो स्थिति है यह विभाग के साथ-साथ जिले के लिए एक नया कीर्तिमान है।

बेमेतरा जिले में तेरह में सात एनीकट में सौ फीसदी जलभराव है। यदि रिकार्ड देखा जाए तो भरचत्ती में 80 प्रतिशत, खम्हरिया पाथरपूंजी में 100 फीसदी, ताकम में 100 फीसदी, बहेरघट लावातरा में 76 प्रतिशत, अमौरा में 100 प्रतिशत, रांका बूढ़ा जोंक में 100 फीसदी, तिवरैया में 100 फीसदी, बहिंगा में 100 प्रतिशत, पौसरी तुलसी एनीकट में 100 प्रतिशत, चक्रवाय तुमा में 94 प्रतिशत, मऊ नवागांव में 88 प्रतिशत, नांदघाट लिमतरा में 70 प्रतिशत एवं अमलडीहा सेमरिया में 65 प्रतिशत जलभराव है। नवागढ़ विधानसभा में नांदघाट से खारा पानी प्रभावित ग्रामों को शुद्ध जल की आपूर्ति की जा रही है। अमलडीहा से 72 ग्रामों को शुद्ध जल देने की योजना प्रगति पर है। नांदघाट एनीकट को मरम्मत की दरकार है। यदि आवश्यक सुधार हो जाए तो सौ फीसदी जलभराव तय है।

पॉवर कम प्रेशर ज्यादा 

बेमेतरा जिले में सिंचाई क्षमता में लगातार वृद्धि कार्य योजनाओं की आवश्यकता बढ़ते क्रम पर है तो दूसरी ओर विभाग में मेन पावर कम होते जा रहा है। 67 में 46 पद रिक्त हैं।

सहायक अभियंता के पांच में से चार पद रिक्त हैं। उप अभियंता के 15 में 8 पद रिक्त हैं। मान चित्रकार, सहायक मान चित्रकार के एक-एक पद है दोनो रिक्त हैं। अनुरेखक के दोनों पद रिक्त हैं। सहायक वर्ग दो के 6 में 4 पद रिक्त हैं। वर्ग तीन के 9 में 5 पद रिक्त हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार में चार पद रिक्त हैं। स्टेनो टाइपिस्ट के एक में एक पद रिक्त हैं। अमीन के 12 में 9 पद रिक्त हैं। दफ्तरी के एक में एक पद रिक्त हैं तो भृत्य के सात में छह पद रिक्त हैं। इस स्थिति में विभाग को सभी कार्य समय पर करना किसी चुनौती से कम नहीं है।


अन्य पोस्ट