बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मई। ग्राम देवरबीजा में फेब्रिकेशन फर्म में काम करने वाले मजदूर का करंट की चपेट में आने से आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौहान एग्रो फार्म में काम करने वाला मजदूर प्रदीप लोहार (22) मूल निवासी हरियाणा प्रदेश शनिवार को दुकान के पीछे रखे सीढ़ी को निकालने के लिए गया था। इसी दौरान दुकान के पीछे से होकर गुजरे हाई टेंशन के तार से सीढ़ी टकरा गया। इससे युवक दूर छिटककर गिर गया जिसे लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल बेमेतरा रेफर किया गया।
जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक की मौत होने की पुष्टि कर दी।
मृतक के शव को शनिवार की रात मरच्युरी में रखा गया था जिसका रविवार की सुबह चिकित्सकों ने पीएम किया।
पीएम करने के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया। पुलिस ने दुकान संचालक संदीप चौहान की रिपोर्ट पर मार्ग कायम किया है। मृतक युवक हरियाणा का निवासी था जो एग्रो फार्म में ट्रैक्टर से संबंधित सामान कृषि यंत्र बनाने में मजदूरी करने के लिए आया था।


