बेमेतरा

पांच दिनी दिव्य सत्संग व प्रवचन
26-May-2024 10:58 PM
पांच दिनी दिव्य सत्संग व प्रवचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 26 मई। नगर पंचायत भटगांव में पांच दिवसीय दिव्य सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम चल रहा है।

प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम श्री राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नगर के श्रद्धालु कीर्तन मंडली रामायण मंडली के साथ भजन कीर्तन करते हुए प्रयागराज से पधारे पवन कुमार महराज का स्वागत सत्कार कर कथा स्थल केशरवानी भवन भटगांव तक पहुंचे।

कथा वाचक पवन कुमार महराज ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्संग से ही भगवत भगवान की प्राप्ति होती है। तत्पश्चात दिव्य सत्संग में राम नाम के महत्व पर, सत्संग श्रवण के महत्व पर विशेष प्रसंगों के माध्य्म से विस्तार पूर्वक विभिन्न उदाहरणों सहित श्रीराम कथा के महत्व पर प्रकाश डाला।

सत्संग में महाराज ने हनुमान चालीसा पढऩे पर भी जोर डाला एवं सनातनी भाइयों एवं बहनों को दिन में कम से कम 11 बार या फिर 21 बार 51 बार एवं अधिकतम 108 बार हनुमान चालीसा पाठ का वाचन पाठ करने लिए आग्रह किया।

आज के मुख्य यजमान अनुराग दुबे सपत्निक ने श्री रामदरबार भगवान की आरती पूजन किया।


अन्य पोस्ट