बेमेतरा

काम बंद होने से परेशान सब्जी विक्रेता ने आग लगाकर दी जान
29-Nov-2023 3:42 PM
काम बंद होने से परेशान सब्जी विक्रेता ने आग लगाकर दी जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 नवंबर।
ग्राम करचुवा में 55 वर्षीय अधेड़ के आग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करचुवा निवासी बंसीलाल पिता केजऊ वर्मा (55) 27-28 नवंबर रात दरमियानी करीब 12 बजे घर के शौचालय में अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 

इस हादसे में मृतक बंसी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने खंडसरा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इक_ा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सब्जी बेचने का काम करता था। करीब 6 माह पूर्व सडक़ हादसे में घायल होने के बाद से मृतक कामकाज नहीं कर पा रहा था। सब्जी बेचने का काम भी बंद हो गया था। मृतक आजीविका को लेकर तनाव में था। वहीं पिछले एक महीने से मानसिक रूप से परेशान होने के साथ घर से निकलना बंद कर दिया था। घटना के दिन रात्रि में मृतक रो रहा था।


अन्य पोस्ट