बेमेतरा

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपराध कायम
27-Nov-2023 3:21 PM
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले  में अपराध कायम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 नवंबर। ग्राम कुंरा में महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुरां में 4 जनवरी 2023 की सुबह अश्वनी मनोत्तर ने अपने घर में फांसी लागाकर आत्महत्या की थी।

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा कर शव को पीएम करने के लिए रवाना किया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया था। पीएम रिपोर्ट व जांच में पाया गया कि मृतका उम्र 42 साल के साथ उसका पति दिलीप मनोत्तर शराब पीकर आए दिन मारपीट कर प्रताडि़त करता था, जिसके बाद पुलिस ने पति दिलीप के खिलाफ धारा 306 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट