बेमेतरा

पक्की सडक़ बनाने एक साल पहले किया भूमिपूजन, उसके बाद भूल गए इसके जिम्मेदार
27-Nov-2023 2:42 PM
पक्की सडक़ बनाने एक साल पहले किया भूमिपूजन, उसके बाद भूल गए इसके जिम्मेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 नवंबर। शहर के रहवासी इलाके में आज भी लोगों को कच्ची सडक़ों से आना जाना पड़ रहा है। वार्डवासियों की मांग पर करीब एक साल पहले भूमिपूजन किया गया था, लेकिन आज तक काम शुरु नहीं हुआ है।

जनकारी हो कि गर के वार्ड नं 03 में एक साल पहले गली का सीमेंटीकरण करने के लिए भूमिपूजन जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया था। पर आज तक निर्माण नहीं हुआ है। रहवासी बंटी श्रीवास ने बताया कि पालिका ने काम शुरु होने का भरोसा दिलाया था। चुनाव के पहले अचार संहिता के 2 दिन पहले श्रीवास गली के सामने छोटा सा सीमेंट और गिट्टी रेत डाली गई थी। फि र आचार संहिता के बाद काम होना बताया गया था।

जहां काम बाद में होना था, वहां बनी सीसी रोड

रहवासियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही गली के बाजू दूसरी गली में सीसी रोड बना दिया गया है। उक्त रोड का निर्माण बाद में करना था पर वहां निर्माण हो चुका है। पर उनकी गली का निर्माण रोक दिया गया है। अब पालिका द्वारा नया बहाना बनाया जा रहा है कि ठेकेदार ने सरेंडर कर काम छोड़ दिया है। इस वजह से रहवासी परेशान हो रहे हैं।

कोबिया के रहवासी भी परेशान, सडक़ पर गंदगी व पानी की समस्या

कोबिया वार्ड के रहवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में भी आज भी मुरूम वाली सडक़ें हैं। कच्ची सडक़ होने के कारण आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता संतोष वर्मा ने बताया कि वार्ड की जरूरतों को नजर अंदाज किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट