बेमेतरा

जमीन खरीदी मामले में 14 पर 420 का मामला
24-Nov-2023 3:15 PM
जमीन खरीदी मामले में  14 पर 420 का मामला

रकम देने के बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 नवंबर।
ग्राम सरदा में जमीन खरीदी बिक्री के मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्रार्थी की शिकायत पर धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ज्ञात हो कि बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा में करीब 60 एकड़ भूखंड व मकान बेचने के लिए अनिल कुमार पाठक भिलाई निवासी सेे सरदा के 14 लोगों ने चेक व अन्य माध्यम से 78 लाख 70 हजार से अधिक रकम लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। प्रार्थी ने रकम वापसी, मूलधन ब्याज के साथ देने की मांग की। रकम नहीं मिलने पर प्रार्थी ने बेरला थाना पहुंचकर 14 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। 

बेरला थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि प्रार्थी के साथ बीते 10 फरवरी 2020 में जमीन के लिए आरोपी पक्ष से सौदा किया गया था, तब 68 लाख की राशि प्रार्थी अनिल पाठक ने जमीन मालिकों को दी थी। 22 नंवबर 23 तक प्रार्थी ने 14 लोगों को 78 लाख 70 हजार रूपये दिए थे। राशि वापस नहीं मिलने और जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी पक्ष के लोगों को नोटिस जारी करेगी। इसके बाद आगे की कार्यावाही की जाएगी। एसडीओपी तेज राम पटेल ने बताया कि मामले मे अमरजीत कौर व कश्मीर सिंह एवं अन्य 12 लोगों पर अपराध कायम किया गया है। प्रार्थी ने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए है।


अन्य पोस्ट