बेमेतरा
दो घरों में लगी आग, सामान खाक
15-Nov-2023 2:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 15 नवंबर। ग्राम मक्खनपुर में देर रात दो घरों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। आग पर फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम मक्खनपुर में कृष्ण कुमार वैष्णव व बिसाहू यादव दोनों के घर में लक्ष्मी पूजा के दिन देर रात आग लग गई, जिससे दोनों घरों के अंदर रखे कपड़े, बर्तन व अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
प्रभावित परिवार की महिलाओं ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है। सभी घर में ही थे कि अचानक टीन गिरा, जिसके बाद आग लग गई। आग लगते देख जैसेे-तैसे घर से बाहर निकलकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। लोगों की सहायता व फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों घर में आग लगने से एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


