बेमेतरा
जिला अस्पताल ले गए, मंत्री को कोई चोट नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 नवंबर। कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री रुद्र गुरु के काफिले पर पथराव कार का शीशा क्षतिग्रस्त जांच जारी। नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री रुद्र गुरु बुधवार को चुनाव प्रचार में थे। रात लगभग दस बजे वे ग्राम झाल से जनसंपर्क कर नवागढ़ के लिए निकले ही थी अज्ञात लोगो के द्वारा पथराव किया गया जिसमें उनके कार के चालक साइड के पिछले हिस्से का शीशा क्षति ग्रस्त हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाना पहुंचकर सुरक्षा को लेकर नाराजगी व्यक्त किए, देर रात नवागढ़ पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी एस पी बेमेतरा सहित जिले के आला अधिकारी नवागढ़ पहुंचे।
गुरुवार को दिनभर झाल जांच का केंद्र रहा , पुलिस घटना की सभी पहलुओं की जांच कर रही है, घटना के कोई 14 घंटे बाद गुरुवार के सभी दौरा छोडक़र मंत्री रुद्र गुरु जिला अस्पताल बेमेतरा पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सीय जांच कराया ।
घटना की जांच जरूरी
छठवीं बार चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के वाहन पर हुए पथराव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नवागढ़ के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ हम तीन चुनाव सत्ता में रहकर लड़े पर यह बात नहीं आई। नवागढ़ विधानसभा की जनता राजनीतिक सुचिता के पक्षधर हैं, जिस ग्राम की घटना बताई जा रही उस ग्राम के पुराने रिकार्ड साफ सुथरा है, यह घटना गंभीर है।
श्री बघेल ने कहा की मैं चुनाव के पहले दिन से यही कह रहा हूं कि नवागढ़ में बड़ी संख्या में बाहरी लोग बिना अनुमति के वाहन से अलग अलग ठिकानों पर पड़ाव डालकर है। उन्हें तत्काल बाहर का रास्ता दिखाया जाए, चुनाव तो आता जाता रहेगा क्षेत्र की समरसता तार तार नही होना चाहिए , मंत्री रुद्र गुरु एक प्रत्याशी के साथ धर्म गुरु भी है उनकी सुरक्षा उनके आशियाने से शामियाने तक राज्य सरकार को करना चाहिए तथा सभी प्रत्याशियों को पूरी सुरक्षा मिलना चाहिए जिससे घटना की पुनरावृति न हो।
जांच की जा रही है
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री रुद्र गुरु के कार पर ग्राम झाल में अज्ञात लोगों द्वारा किए गए पथराव में कार के एक हिस्से का कांच क्षति ग्रस्त हुआ है,गुरु सहित सभी सवार सुरक्षित है, अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 294, 336, 427 ,34के तहत अपराध दर्ज जांच की जा रही है।
चोट के नहीं मिले कोई निशान
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. संतराम चुरेन्द्र ने कहा कि मंत्री गुरु रूद्रकुमार चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल आए थे। उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है। चेस्ट पेन की शिकायत पर जांच कराई गई, जो सामान्य निकली। बीपी कुछ बढ़ा हुआ था, वे बीपी के मरीज हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्होंने रायपुर जाना उचित समझा।


