बेमेतरा

सामान्य प्रेक्षक कृष्णा ने लिया क्रिटिकल केंद्रों का जायजा
10-Nov-2023 7:39 PM
सामान्य प्रेक्षक कृष्णा ने लिया क्रिटिकल केंद्रों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 नवंबर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, निर्वाचन निष्पक्ष कराने के लिए जि़ला प्रशासन के साथ प्रेक्षकों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा (आईएएस) ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र साजा 11 भेण्डरवानी,चिल्फी पिपरिया, कोरवाय, कोहका, बीरनपुर, चोरभ_ी, ढाप, खैरी, मतदान क्रमांक 99 कोंगियाकला और क्रमांक 100 कोंगियाकला और नवागढ़ के 2 क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमांक 79 घोरहा एवं 80 घोरहा का भ्रमण किया।

उन्होंने मतदान केंद्रों में एक ही निकासी द्वार होने से प्रवेश एवं निकास लिखने कहा। ताकि व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान प्रेक्षक कृष्णा ने संबंधित सेक्टर अधिकारी, बीएलओ से मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश देकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी लिया।

इस अवसर पर लाइजनिंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता संसाधन सी.एस. शिवहरे  मौजूद थीं। सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा ने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग और माइक्रो आब्जर्वर के बारे में जानकारी ली।


अन्य पोस्ट