बेमेतरा
घर में रखे तारपीन को पीने से मासूम की मौत
08-Nov-2023 3:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 8 नवंबर। ग्राम खम्हरिया में घर में दिवाल व दरवाजा में रंग रोगन करने के लिए रखे तारपीन तेल पीने से अबोध डेढ़ साल के बच्ची की मौत हो गयी। मृतक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिवाली त्यौहार की तैयारी करने व रंगरेागन के लिए घर में रखे तारपीन तेल को कुमारी पूनम साहू पिता तरूण साहू 18 माह ने खेलते समय पी लिया। बच्ची को तेल पीने के बाद बीमार होने पर अचेत हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में करीब 1 बजे भर्ती कराया जहां पर करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गयी । बच्ची के शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


