बेमेतरा

चोरी के मोटर साइकिल को बेचने ग्राहक तलाशते पकड़ाया
08-Nov-2023 3:22 PM
चोरी के मोटर साइकिल को बेचने ग्राहक तलाशते पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर।
नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी को चोरी के मोटर सायकल को ग्राम गाड़ामोर में बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने आ रहा था की सूचना पर उनके कब्जे से मोटर सायकल कीमत करीबन 30,000 रूपये को जब्त किया गया। 

आरोपी रामेश्वर निषाद पिता दुकलहा निषाद पथरिया जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त मोटर सायकल के संबंध में प्रार्थी शुभान अली 21 साल साकिन हीरालालवार्ड दाउपारा मुंगेली की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

 


अन्य पोस्ट