बेमेतरा

माइक्रो ऑब्जर्वर प्रेक्षक को करेंगे रिपोटिंग, मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की जाएगी
07-Nov-2023 3:34 PM
माइक्रो ऑब्जर्वर प्रेक्षक को करेंगे रिपोटिंग, मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर।
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज यहां कलेक्टरेट परिसर के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे एवं नोडल प्रशिक्षण युगल किशोर उर्वसा की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

बैठक में मास्टर ट्रेनर झा ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को पी.पी.टी के माध्यम से माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य एवं उत्तरदायित्वों को विस्तार से बताया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में लगाई जाती है। ये सामान्य प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया का पर्यवेक्षण कार्य करते हैं। माइक्रो ऑब्जर्वर,  सामान्य प्रेक्षक के निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्य करेंगे।

मॉक पोल की भी करेंगे निगरानी 

माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर जिस कार्यों कि निगरानी की जानी है, वह वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने के समय 90 मिनट पूर्व सम्पन्न होने वाली मॉक पोल प्रक्रिया की निगरानी करना, मॉक पोल करने के बाद उसके डाटा को क्लीयर बटन दबाकर हटाने के कार्य का निगरानी, व्ही. व्ही. पेट के ड्रॉप बॉक्स के मॉक पोल की पेपर पर्चियों को निकालकर काले रंग के लिफाफे में सील बंद करने की कार्य की निगरानी, मतदाताओं के मतदान कक्ष में आने और जाने की व्यवस्था देखना, मतदाता रजिस्टर प्रारूप 17 की प्रविष्टियों देखना, मतदान मशीन सीलिंग प्रक्रिया की निगरानी, मॉक पोल प्रमाण पत्र तैयार करने के कार्य में निगरानी होगी।

निगरानी की पूरी प्रक्रिया रहेगी गोपनीय 

ईवीएम एवं वीवीपैड के प्रतिस्थापन की निगरानी, मत को गोपनीयता रखे जाने के कार्य की निगरानी के बारे में विस्तार से बताया गया। माइक्रो आब्जर्वर को यह बताया गया कि सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर दिये गये प्रपत्र में सही-सही जानकारी भरकर उसे सामान्य प्रेक्षक के पास जमा करना है। उन्हें रिपोर्टिंग फॉर्मेट को भरने के बारे में विस्तार से बताया गया।


अन्य पोस्ट