बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विधानसभा के हर गांव के गली मोहल्ले में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री हुई, जबकि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गंगाजल की सौगंध लेकर प्रदेश में शराब बंदी लागू करने का वादा किया था।
शराबबंदी का वादा पूरा करना तो दूर सत्ता पक्ष के संरक्षण में गांव-गांव में शराब बिकने लगी। जो हमारे प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को मिलने वाले आवास को रोकने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार गरीबों के आवास नहीं बनने देना चाहती। भाजपा के संकल्प पत्र में सरकार बनने पर 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देने का वादा किया गया है।
5 साल तक गरीबों को आवास नहीं देने के बाद अब कांग्रेस सरकार आवास देने का वादा कर रही है, जो झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं है।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ने विधानसभा के ग्राम खुड़मुड़ी, देवसरा, कुम्ही, ढाबा, लावतारा, भरदा, नवागांव, आनंदगांव, तेलगा, मुड़पारकला में जनसंपर्क किया। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा शहर के वार्ड 4, 5, 6, 7, 8 सघन प्रचार प्रसार किया।


