बेमेतरा
सी विजील एप से मतदाताओं को शिकायत करने की मिली सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। सी विजील में शिकायत कर जिले के जागरूक मतदाताओं ने सतर्कता का परिचय दिया है। इस बार चुनाव में आम लोगों को शिकायत करने के लिए सी विजील यानी सिटीजन के लिए एप तैयार किया है। जिले से संबधित शिकायतों का निर्धारित समय पर निराकरण किया जा रहा है। जानकारी हो कि चुनाव के दौरान आम मतदाताओं को अपनी शिकायत करने के लिए बीते चुनाव से ऐप के जरिए अवसर दिया गया है।
एप के माध्यम से की गई शिकायतों से लोग अपनी बात आयोग तक पहुंचा रहे हैं। बताना होगा कि नागरिक व मतदाता हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति देखते हैं। ऐसे में वे इसकी शिकायत एप के माध्यम से कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।
जानकारों ने बताया कि एप पर जाकर घटना स्थल की फोटो या दो मिनट का वीडियो अपलोड कर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण 100 मिनट के दायरे में किया जाना है। नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतों का समय पर निराकरण किया जा रहा है। जिले से संबंधित 122 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुई थीं, जिसमें से 117 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसके आलावा सीएमएस के माध्सम से की गई सभी 9 शिकायतों का निराकरण किया गया है। साथ ही मैनुअल शिकायत के चार प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
9 अक्टूबर के बाद मिलीं 120 शिकायतें
जिले में कार्यालय पहुंचकर शिकायत करने की बजाय आम नागरिकों के द्वारा ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आयोग द्वारा हाइटेक तरीके का उपयोग किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप जिले में बीते 9 अक्टूबर के बाद से 120 शिकायतें आयेाग के पास की गई हैं। यानी प्रत्येक दिन लगभग 4 से 5 शिकायतें पहुंच रही हैं।
शिकायत के बाद तीन अधिकारियों को हटाया
शिकायत शाखा व एप से की गई शिकायत के बाद जिले में शिकायत के बाद पूर्व में तीन कार्यवाही की गई है। निर्वाचन संबंधित शिकायत आने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ बांधे व राजकुमार बंजारे बालक छात्रवास अधीक्षक नादंघाट को निलंबित कर अटैच किया गया है। वहीं साजा में पदस्थ संब इंजीनियर को भी शिकायत के बाद निलंबित किया गया है।
लोक निर्माण विभाग का एसडीओ निलंबित
शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग की विद्युत शाखा के अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा द्वारा निलंबित किया गया है। बताया गया कि मतगणना स्थल व स्ट्रॉन्ग रूम में बिजली व्यवस्था करने के लिए सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके द्वारा कार्य में उदासीनता की शिकायत मिलने व बीते 3 से 5 नंवबर तक मुख्यालय से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के खिलाफ होने पर निलंबित कर कोषालय कार्यालय में अटैच किया गया है।
इस नंबर पर कर सकते है शिकायत
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07824-222103 व टोल फ्री नंबर 1950 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, सहायक प्रभारी अधीक्षक पवन सिंह परमार को जिम्मेदारी सौपा गया है। कंट्रोल रूम में आम नागरिक निर्वाचन व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत आदि कंट्रोल रूम मे दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ प्राप्त होने वाली शिकायतों को तुरंत संबंधित अधिकारियों को भेजते है।


