बेमेतरा

ईवीएम व वीवी पैड की कमीशनिंग करने हैदराबाद से पहुँचे इंजीनियर
07-Nov-2023 2:54 PM
ईवीएम व वीवी पैड की कमीशनिंग  करने हैदराबाद से पहुँचे इंजीनियर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर।
सोमवार को कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कमीशनिंग की प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा, कलेक्टर पीएस एल्मा के मौजूदगी में हुई। कमीशनिंग के दौरान जिले के तीनों विधानसभा और मतदान केन्द्रो में जाने वाली कमीशनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई। मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया कल तक चलेगी। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो की कमीशनिंग ईलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान ईलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया हैदराबाद से पहुंचे। 6 विशेषज्ञ इंजिनियरो के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 

प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम व मशीनों को देखा 

सामान्य प्रेक्षक कृष्णा ने कमीशनिंग के तहत तैयार किये जा रहे कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनो को देखा राजनितिक दलों की उपस्थिति में प्रति विधानसभा मशीनो को लाट निकालकर चिन्हित मतदान केन्द्रो के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन में निर्धारित संख्या के मतपत्र का मॉकपोल किया। कमीशनिंग के दौरान जिले के तीनों मतदान केंद्रों में जाने वाली ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। 

सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई 

कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि तथा ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को साथ जोड़ा गया। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। 

सिंम्बल लोडिंग जिग मशीन की मदद से की गई 

बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट