बेमेतरा

सडक़ हादसे में बाइक सवार 30 मीटर तक घसीटाया, खोया पैर
05-Nov-2023 3:36 PM
सडक़ हादसे में बाइक सवार 30 मीटर तक घसीटाया, खोया पैर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर।
ग्राम ढोलिया में एप्रोच रोड में मालवाहक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद युवक बाइक सहित वाहन में फंसा हुआ था, जिसे लोगों ने बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायल सोनू साहू ग्राम पेन्डीतराई निवासी को मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है। घायल के दोनों पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेंन्डीतराई निवासी युवक सोनू साहू अपने मोटर साइकिल से बेमेतरा की ओर से ग्राम ढोलिया की ओर आ रहा था कि बायपास में ग्राम बैजी की तरफ से आ रहे माल वाहक ने युवक के बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद युवक सोनू बाइक सहित मालवाहक के सामने चक्के में फंसकर वाहन सहित 30 मीटर तक घसीटाता रहा, जिससे युवक का पैर शरीर से अलग हो गया। हादसे के बाद मालवाहक के रूकने के बाद लोगों ने वाहन में फंसे घायल युवक को जैसे-तैसे बाहर निकालकर उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है।

चौक के एक मार्ग पर है ब्रेकर, पर क्रॉसिंंग रोड में नहीं 

लोगों ने बताया कि बीते 5 माह में इस मार्ग पर चार से पांच हादसे हो चुके हैं। ढोलिया व चारभाठा की सीमा से होकर गुजरे एप्रोच रोड में सुरक्षा को लेकर कोताही बरती गई है। राहगीरों के अनुसार बेमेतरा से नवागढ़ जाने वाले मार्ग में क्रॉसिंग के दोनों तरफ ब्रेकर है। वहीं लोलेसरा से ग्राम चोरभ_ी तक बने एप्रोच रोड में ब्रेकर ही नहीं बनाया गया है, जिसकी वजह से कई हादसे ग्राम ढोलिया के पास हो चुके हैं।
 


अन्य पोस्ट