बेमेतरा

मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो-प्रेक्षक कृष्णा
05-Nov-2023 3:08 PM
मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो-प्रेक्षक कृष्णा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर।
जिले के 14 मतदान केन्द्रों का सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा ने शनिवार को निरीक्षण किया। 
उन्होंने सभी मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन बैजीं, लोलेसरा के दो मतदान केंद्र, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय बेमेतरा के 4 मतदान केंद्र, नवीन प्राथमिक शाला भवन वार्ड - 21, नवीन प्राथमिक शाला भवन बेमेतरा कक्ष क्र.- 2, नवीन प्राथमिक शाला भवन वार्ड 21, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय सिंघौरी के तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर केंद्रों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

श्री कृष्णा ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी को आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण रूप से साथ काम करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अच्छे से ईवीएम मशीन हैंडलिंग करना सीखने को भी कहा। उन्होंने निर्वाचन मैनुअल बुक, मॉक पोल और रूट प्लान के विषय में अच्छी तरह से जानकारी लेने के के साथ-साथ अवैध शराब, नकदी, अवैध सामग्री आदि की जब्ती के संबंध में भी सख्त निर्देश दिए।

 उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान कक्ष के बाहरी दीवार पर बूथ संख्या लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।


अन्य पोस्ट