बेमेतरा

15 से अधिक प्रत्याशी होने पर लगेगी 2 बैलेट यूनिट
04-Nov-2023 3:28 PM
15 से अधिक प्रत्याशी होने  पर लगेगी 2 बैलेट यूनिट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 नवंबर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा प्रत्याशी संख्या 15 से अधिक होने पर ईवीएम में 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी। जिले की विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में प्रत्याशी संख्या 18 है ।

निर्वाचन के लिए जिले में उपलब्ध प्रथम चरण रेंडमाइजेशन बैलेट यूनिट (बीयू) में से अतिरिक्त 322 पृथक कर 3 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा, अपर कलक्टर एवं नोडल एमसीसी डॉ.अनिल बाजपेयी, एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफिसर सुरुचि सिंह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थी की मौजूदगी में बैलेट यूनिट ( बीयू) के पूरक प्रथम रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई की गई। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में प्रत्याशी संख्या 15 से अधिक होने पर ईवीएम में 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 269 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 322 बैलेट यूनिट ( बीयू) पृथक किया गया। प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थी को दी गयी। उपस्थितों को ईवीएम वीवीपैट द्वितीय रेंडमाइजेशन 4 नवम्बर पूर्वाह्न 11 होने संबंधी सूचना भी दी गयी। जिले की तीनों विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।


अन्य पोस्ट